तीन साल बाद भी नहीं बनी साधवाडीह से जान्हो तक सड़क, जनता त्राहिमाम
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने जताई कड़ी नाराजगी

Manika: मनिका प्रखंड मुख्यालय से पांकी प्रखंड को जोड़ने वाली साधवाडीह से जान्हो तक की सड़क आज भी अधूरी पड़ी है। तीन साल पहले इस सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की गई थी, लेकिन संवेदक और विभागीय उदासीनता के कारण अब तक सड़क बन नहीं पाई। नतीजतन, दर्जनों गांवों के लोगों को रोजाना की आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव ने इस लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि तीन साल बीत जाने के बाद भी सड़क नहीं बनना भ्रष्टाचार और प्रशासनिक निकम्मेपन का जीता-जागता उदाहरण है।
उन्होंने जिले के उपायुक्त से मामले की तत्काल जांच कर संवेदक पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जनता अब सवाल पूछ रही है कि आखिर कब तक विकास योजनाएं फाइलों में ही दम तोड़ती रहेंगी और अधिकारी ठेकेदारों के साथ मिलकर जनता की सुविधाओं से खिलवाड़ करते रहेंगे।