ताज़ा-ख़बर

बगमरिया गांव में मुखिया चेतन लाल मिंज ने शिशु घर का किया उद्घाटन

रिपोर्ट: VBN News Desk53 दिन पहलेझारखण्ड

स्थानीय नागरिकों ने इस अवसर पर खुशी व्यक्त की और इसे समुदाय के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।

 बगमरिया गांव में मुखिया चेतन लाल मिंज ने  शिशु घर का किया उद्घाटन

डुमरी: नावाडीह पंचायत के बगमरिया गांव में गुरुवार को नवाडीह पंचायत के मुखिया चेतन लाल मिंज ने अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा समर्थित एवं एकजुट संस्था द्वारा संचालित शिशु घर का उद्घाटन किया। यह आयोजन क्षेत्र के छोटे बच्चों की शिक्षा और देखभाल को नई दिशा देने की एक पहल के रूप में देखा जा रहा है।

उद्घाटन समारोह में बगमरिया स्कूल की अध्यापिका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन और एकजुट संस्था के कर्मी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मुखिया चेतन लाल मिज ने शिशु घर की आवश्यकता और इसके लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह शिशु घर क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा और पोषण के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं प्रदान करेगा।

कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के इस पहल की सराहना की और कहा कि यह शिशु घर बच्चों के विकास और उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण योगदान देगा। स्थानीय नागरिकों ने इस अवसर पर खुशी व्यक्त की और इसे समुदाय के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।

इन्हें भी पढ़ें.