चांडिल रेंज में हाथी का हमला, लखींद्र टुडू घायल, ग्रामीणों की मदद से वन विभाग ने पहुंचाया अस्पताल
वन अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में लगातार गश्ती बढ़ाई गई है और हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।

सरायकेला : डिवीजन अंतर्गत चांडिल रेंज के चिंगरा–पारकीडीह इलाके में शनिवार सुबह हाथी के हमले में लखींद्र टुडू नामक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। वन विभाग ने बताया कि क्षेत्र में जंगली हाथियों का दल सक्रिय है और लोगों से अपील की गई है कि भोर या अंधेरे में शौच या किसी अन्य कार्य के लिए बाहर न निकलें। हाथियों की मौजूदगी को नजरअंदाज न करने और वन विभाग को तुरंत सूचना देने की सलाह दी गई है। वन अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में लगातार गश्ती बढ़ाई गई है और हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें.