ताज़ा-ख़बर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सरायकेला ईवीएम वेयरहाउस का किया त्रैमासिक निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा

रिपोर्ट: MANISH 15 घंटे पहलेझारखण्ड

ईवीएम की सुरक्षा और प्रोटोकॉल पर सख्ती, आयोगीय निर्देशों के कड़ाई से अनुपालन का आदेश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सरायकेला ईवीएम वेयरहाउस का किया त्रैमासिक निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा

सरायकेला-खरसावाँ : जिले में निर्वाचन तैयारियों को लेकर प्रशासनिक सतर्कता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सामुदायिक भवन, सरायकेला परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था, रख-रखाव तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का आकलन करना था। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नीतिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सहित अन्य संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वेयरहाउस में रखी गई ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, सीलिंग प्रक्रिया, प्रवेश-निकास नियंत्रण तथा अभिलेख संधारण की विस्तार से समीक्षा की। रवि कुमार ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था बहुस्तरीय और त्रुटिरहित होनी चाहिए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की नियमित जांच, लॉगबुक के अद्यतन संधारण तथा निर्धारित प्रोटोकॉल के अक्षरशः पालन पर विशेष बल दिया। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के क्रम में सामुदायिक भवन परिसर में निर्वाचन कार्यों से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि आगामी निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां समयबद्ध, सुव्यवस्थित और आयोगीय मानकों के अनुरूप पूर्ण की जाएं ताकि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित किया जा सके।

इन्हें भी पढ़ें.