ताज़ा-ख़बर

सरायकेला पंचमुखी शिव मंदिर के मुख्य पुजारी लक्ष्मण दाश का निधन, ब्राह्मण समाज शोकाकुल

रिपोर्ट: MANISH 2 दिन पहलेझारखण्ड

लक्ष्मण दाश लगभग 90 वर्ष के थे और पिछले तीन महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे।

सरायकेला पंचमुखी शिव मंदिर के मुख्य पुजारी लक्ष्मण दाश का निधन, ब्राह्मण समाज शोकाकुल

सरायकेला : माजनाघाट स्थित ऐतिहासिक पंचमुखी शिव मंदिर के मुख्य पुजारी लक्ष्मण दाश उर्फ लच्छू दाश का सोमवार को निधन हो गया। वे लगभग 90 वर्ष के थे और पिछले तीन महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका इलाज भुवनेश्वर के सोम अस्पताल में चल रहा था जहाँ उन्होंने अंतिम साँस ली। लक्ष्मण दाश दशकों से पंचमुखी शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे और समाज में एक श्रद्धेय ब्राह्मण के रूप में उनकी पहचान थी। उनके निधन से पूरे ब्राह्मण समाज सहित सरायकेला क्षेत्र में शोक की लहर है। श्रद्धांजलि देने वालों का मंदिर परिसर और उनके आवास पर दिनभर तांता लगा रहा। स्थानीय लोगों ने उन्हें धार्मिक मर्यादा के प्रतीक बताते हुए कहा कि उनका स्थान कोई नहीं भर सकता। मंदिर समिति ने बताया कि उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया परंपरागत विधि से की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें.