गुरुकुल विद्यालय के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड में लहराया परचम
81 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रहे आयुष कुमार

मेदिनीनगर (पलामू) : पंड़वा प्रखंड के पाटन मोड़ बटसारा स्थित गुरुकुल विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में परचम लहराया है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में गुरुकुल विद्यालय के पहला बैच के विद्यार्थी शामिल हुए थे।
परीक्षा में गुरुकुल विद्यालय के शत-प्रतिशत बच्चों ने सफलता पाई है। गुरुकुल विद्यालय से सत्र 2024 - 25 में पांच बच्चे सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें आयुष कुमार 81 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रहे। करण कुमार ने 65 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान व सौम्या विश्वकर्मा 54 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह खुशी सिंह 54 प्रतिशत अंक लाकर चौथा स्थान व प्रशांत कुमार चौहान 53 प्रतिशत अंक लाकर 5वां स्थान हासिल कर गुरुकुल विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के अध्यक्ष अनुज सिंह ने इस सफलता का श्रेय बच्चों की कड़ी मेहनत, कुशल व प्रशिक्षित शिक्षाविदों के मार्गदर्शन व अभिभावकों के साथ को दिया है।
कहा कि बेहतर परिणाम विद्यालय परिवार के लिए गर्व का पल है। उन्होंने बच्चों को उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन में घटित घटनाओं को चर्चा की। अपने शिक्षकों को भी नाम याद किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहेंद्र साव ने बच्चों को बधाई दिया। कहा कि आने वाले दिनों में गुरुकुल विद्यालय के बच्चे बेहतर अंकों के साथ जिला स्तर पर अपना स्थान बनाएंगे। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने बच्चों को बुके देखकर सम्मानित किया।
साथ ही मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रूपेश सिंह, पवन कुमार मेहता, सतीश कुमार तिग्गा, शिक्षिका सीमा श्रीवास्तव, नेहा शुक्ला, संध्या मिश्रा, रजनी सिंह, अभिलाषा मिश्रा, प्रीति कुमारी, अनुश्री, वर्षा पुरी, खुशबू कुमारी, अनुष्का सिंह व विजयलक्ष्मी चौबे सहित कर्मचारी विपिन सिंह रानी देवी व सुहाग देवी भी मौजूद थे ।