सदर अस्पताल का सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण, गंदगी और जलजमाव पर जताई नाराजगी
अस्पताल में बेहतर सुविधाओं के लिए प्राइवेट विशेषज्ञों को लाने की तैयारी, आईसीयू और ब्लड बैंक को मिलेगी मजबूती

सरायकेला-खरसावां : जिले के सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह ने बुधवार को सरायकेला सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल के आउटडोर, इंडोर, इमरजेंसी, पूछताछ केंद्र, पंजीकरण केंद्र, डायलिसिस सेंटर, ब्लड बैंक और आईसीयू का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने अस्पताल परिसर में फैले जलजमाव और गंदगी को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पताल में कहीं भी गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सफाई की व्यवस्था शिफ्टवार सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल की जगह भले ही छोटी है लेकिन व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं और बेहतर करने की संभावनाएं भी काफी हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि जमशेदपुर जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं यहां के लोगों को मिले इसके लिए कुछ प्राइवेट डॉक्टरों को आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल में सेवा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। विशेषकर ऑर्थोपेडिक और जनरल सर्जरी जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञों को लाकर सर्जरी सुविधा शुरू की जाएगी। डॉ. सिंह ने कहा कि अस्पताल में मैनपावर की कमी के कारण कुछ दिक्कतें आती हैं लेकिन इसे जल्द दूर किया जाएगा। उन्होंने ब्लड बैंक की सुविधाओं को और अधिक मजबूत करने की बात कही और कहा कि सीएसआर के माध्यम से आने वाली कंपनियों के सहयोग से ब्लड कलेक्शन और आवश्यक संसाधनों की पूर्ति की जाएगी। सिविल सर्जन ने बताया कि आईसीयू को सुचारु रूप से चालू करने के लिए मेडिकल कॉलेज से संपर्क किया जाएगा, ताकि यहां के मरीजों को समुचित इलाज मिल सके। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधक संजीत कुमार और डॉ. चंदन भी मौजूद थे।