ताज़ा-ख़बर

थाना, कार्यालयों में एसपी, एसडीपीओ ने श्रमदान कर चलाया स्वच्छता अभियान

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार32 दिन पहलेझारखण्ड

सभी सरकारी कार्यालयों में रविवार को सफाई अभियान चलाया गया।

 थाना, कार्यालयों में एसपी, एसडीपीओ ने श्रमदान कर  चलाया स्वच्छता अभियान

पाकुड़। सभी सरकारी कार्यालयों में रविवार को सफाई अभियान चलाया गया। इस क्रम में पाकुड़ जिलांतर्गत सभी पुलिस प्रतिष्ठान, कार्यालय,थाना,ओपी में पुलिस पदाधिकारी ,/पुलिसकर्मियों द्वारा श्रमदान कर परिसर को साफ,स्वच्छ किया गया। उक्त सफाई अभियान में पुलिस अधीक्षक ,पुलिस उपाधीक्षक,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी द्वारा भी श्रमदान किया गया।

इन्हें भी पढ़ें.