ताज़ा-ख़बर

श्री पांडेय क्लासेज में आयोजित प्रेरक वार्ता में सीएमए संदीप कुमार ने छात्रों को सफलता के लिए मार्गदर्शन दिया

रिपोर्ट: Alok Sinha1 दिन पहलेझारखण्ड

सीएमए संदीप कुमार ने छात्रों से कहा कि सीएमए बनने की यात्रा कठिन हो सकती है, लेकिन इसे स्वीकार कर सफलता प्राप्त की जा सकती है।

श्री पांडेय क्लासेज में आयोजित प्रेरक वार्ता में सीएमए संदीप कुमार ने छात्रों को सफलता के लिए मार्गदर्शन दिया

झुमरीतिलैया, कोडरमा : इंटरनेशनल नवोदय चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएनसीसी) के संस्थापक सीएमए संदीप कुमार ने श्री पांडेय क्लासेज ऑफ कॉमर्स में आयोजित प्रेरक वार्ता के दौरान सीएमए और कॉमर्स के छात्रों को भविष्य में सफलता हासिल करने के लिए मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को सीएमए बनने की यात्रा के विभिन्न पहलुओं और उससे जुड़ी चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीएमए संदीप कुमार ने छात्रों से कहा कि सीएमए बनने की यात्रा कठिन हो सकती है, लेकिन इसे स्वीकार कर सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि सफलता कभी आसान नहीं होती, लेकिन संघर्ष से ही सफलता मिलती है। उनका मानना था कि सीएमए यात्रा सिर्फ एक सपना नहीं, बल्कि एक संकल्प है और आत्मविश्वास सफलता की कुंजी है। उन्होंने छात्रों को ज्ञान के प्रति तीव्र इच्छा रखने और निरंतर सीखने के महत्व पर जोर दिया। सीएमए संदीप कुमार ने कहा कि ज्ञान की प्यास बुझाओ, सफलता स्वयं आपके पास आएगी। इस वार्ता में स्थानीय वक्ता, सीएमए अरुण सेठ ने भी छात्रों को संबोधित किया और बताया कि सीएमए भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सीएमए अपने पेशेवर क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में भी योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन गौतम पांडेय ने किया। श्री पांडेय क्लासेज के डायरेक्टर गौतम पांडे ने बताया कि तिलैया में कॉमर्स व CA/CMA/CS FOUNDATION की क्लासेस बहुत ही बेहतर ढंग से कराई जा रही हैं, जिससे छात्र अपने प्रोफेशनल करियर को बिल्ड करने के लिए यहां भी तैयारी कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिनमें मोहित मोदी, प्रिंस पांडेय, अमन सिंह, सौरभ पांडे, मानसी कुमारी, श्वेता कुमारी, सिमरन कुमारी, मुस्कान सोनकर, प्रियांशु सेठ, आशीष राज, हर्षित मोदी, स्मृति भरपुरिया, ज्योति कुमारी, मनन वर्मा, सुनिधि वर्मा, श्रुति वर्मा, विक्रम यादव, आशीष राज, अमित यादव, साक्षी सिंह, निधि जैन, रितिका सेठ, निखिल सिंहा, राम जी, सुमित सिंह, कृति अंजलि, उमंग ज्योति, अर्पिता आदि शामिल थे। आईएनसीसी का उद्देश्य छात्रों को प्रोत्साहित करना और उन्हें बेहतर मार्गदर्शन देना है, ताकि वे अपनी सीएमए यात्रा में आवश्यक संसाधन और समर्थन प्राप्त कर सकें और अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकें।

इन्हें भी पढ़ें.