ताज़ा-ख़बर

छेचानी बालू घाट पर सीओ ने मारा छापा, अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

रिपोर्ट: अकरम 20 दिन पहलेअपराध

अवैध रूप से बालू का कारोबार करने वाले बालू माफियाओं पर होगी सख्त कार्रवाई : मनोज कुमार

छेचानी बालू घाट पर सीओ ने मारा छापा, अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

बरवाडीह/बेतला : बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत बेतला पंचायत के छेचानी बालू घाट पर शुक्रवार को अंचलाधिकारी (सीओ) मनोज कुमार ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सतबरवा की ओर से अवैध रूप से ट्रैक्टरों के जरिए बालू का उठाव और परिवहन किया जा रहा है। जैसे ही पुलिस की मौजूदगी की भनक लगी एक ट्रैक्टर चालक बालू लेकर मौके से तेज़ी से फरार हो गया। सीओ मनोज कुमार ने कहा कि बिना वैध चालान के बालू उठाने वाले माफियाओं पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि छेचानी घाट से अवैध रूप से बालू उठाकर पलामू के सतबरवा इलाके में ऊँचे दामों पर बेचा जा रहा है। कुछ दिन पूर्व भी सीओ और पुलिस की टीम ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया था परंतु इसके बावजूद बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि इस घाट से रोजाना तड़के 4 बजे से लेकर 5 से 10 ट्रैक्टरों द्वारा बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है जिससे सरकार को भारी राजस्व की क्षति हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि खनन विभाग की ओर से छापेमारी केवल औपचारिकता बन गई है। विभागीय टीम के आने की सूचना पहले से माफियाओं को मिल जाती है जिसके बाद वे अस्थायी तौर पर ट्रैक्टर हटा लेते हैं और फिर दोबारा शुरू हो जाते हैं।

नदी की सूरत बदल रही, पर्यावरण को खतरा

लगातार अवैध खनन से छेचानी नदी की प्राकृतिक संरचना पर असर पड़ रहा है। सीओ ने कहा कि नदी के अस्तित्व को बचाने और अवैध खनन रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब विभागीय लापरवाही को भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें.