ताज़ा-ख़बर

कोयला कर्मियों को फाइलेरिया की दवा पिलाई गई

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार29 दिन पहलेझारखण्ड

फाइलेरिया मुक्त अभियान को लेकर आयोजित इस शिविर में उम्र के हिसाब से कोल कंपनी के कर्मियों को दवा खिलाया गया।

कोयला कर्मियों को फाइलेरिया की दवा पिलाई गई

पाकुड़। डीसी के निर्देश पर बुधवार को आलू बेड़ा स्थित डीबीएल सेंट्रल कोल माइंस के कैंप कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर फाइलेरिया निरोधी दवा खिलाया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए जा रहे फाइलेरिया मुक्त अभियान को लेकर आयोजित इस शिविर में उम्र के हिसाब से कोल कंपनी के कर्मियों को दवा खिलाया गया।

इस अवसर पर कंपनी के जनरल मैनेजर परमानंद चंदेल, माइंस मैनेजर भावेश कुमार दिवाकर, बरीय मैनेजर राजकुमार डोडा, एच आर हेड मैनेजर प्रिंस कुमार, लाइजनिंग मैनेजर जेपी राय, संजय दास सहित डी बी एल और भी पी आर कंपनी के अन्य कर्मी मौजूद थे।

इन्हें भी पढ़ें.