सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति का सरायकेला दौरा, विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा
उप-विकास आयुक्त रीना हांसदा की अध्यक्षता में हुई बैठक, समितियों ने मांगी प्रगति रिपोर्ट

सरायकेला : झारखंड विधानसभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति बुधवार को अपने दो दिवसीय निरीक्षण दौरे पर सरायकेला पहुंची। जिले में सरकारी उपक्रमों की कार्यप्रणाली और प्रगति की समीक्षा के उद्देश्य से समिति ने परिसदन सभागार में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता उप-विकास आयुक्त रीना हांसदा ने की जबकि समिति के सभापति निरल पूर्ति ने विभिन्न विभागों की योजनाओं, परियोजनाओं और सरकारी उपक्रमों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों से प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करते हुए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित समिति सदस्य जगत माझी ने बताया कि समीक्षा के दौरान मिले सभी तथ्यों और रिपोर्टों को संकलित कर झारखंड विधानसभा में आगामी कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। समिति ने विभागीय कार्यों की पारदर्शिता, समयबद्धता और जनहित के अनुरूप निष्पादन सुनिश्चित करने पर बल दिया। बैठक में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं परियोजना प्रभारी मौजूद रहे। समिति ने सभी अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और सरकारी उपक्रमों को जनहित की प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए ताकि विकास कार्यों का लाभ सीधे अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। यह समीक्षा बैठक सरकारी उपक्रमों की कार्यक्षमता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।