ताज़ा-ख़बर

पत्रकार पर जानलेवा हमले की निंदा,विधायक ने दी चेतावनी, बोले- 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा आंदोलन

रिपोर्ट: VBN News Desk12 घंटे पहलेझारखण्ड

बैठक में हमले की कड़ी निंदा करते हुए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया तथा 24 घंटे के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई।

पत्रकार पर जानलेवा हमले की निंदा,विधायक ने दी चेतावनी, बोले- 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा आंदोलन

लातेहार। लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के पत्रकार सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता पर बुधवार की रात जानलेवा हमला किया गया। मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने उनकी कार को दो बार धक्का मारकर हमला किया। इस घटना को लेकर गुप्ता ने बालूमाथ थाना में लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि रांची से लौटने के क्रम में नगड़ा ओवरब्रिज के पास पल्सर सवार हमलावरों ने उनकी कार को निशाना बनाया।

स्थानीय लोगों के सक्रिय होने पर अपराधी मोटरसाइकिल छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस ने मौके से पल्सर बाइक जब्त कर जांच शुरू कर दी है।घटना से स्थानीय लोगों एवं पत्रकारों में गहरा आक्रोश है। गुरुवार को बालूमाथ स्थित एक होटल में विभिन्न राजनीतिक दलों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों व बुद्धिजीवियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता हाजी शब्बीर और संचालन सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता ने किया। बैठक में हमले की कड़ी निंदा करते हुए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया तथा 24 घंटे के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई।

चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा।इस मौके पर चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने हमले को गंभीर बताते हुए एसपी से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। विधायक प्रकाश राम ने कहा कि 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं हुई तो ग्रामीणों के साथ सड़क पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।बैठक में नवगठित लातेहार प्रेस क्लब अध्यक्ष विकास तिवारी, संरक्षक राजीव मिश्रा, संजीत गुप्ता, पंकज गुप्ता, राहुल पांडेय, मनीष सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि संजय यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गझु, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.