फूड प्वाइजन से तरहसी कस्तूरबा विद्यालय के कई छात्राएं हुए बीमार
चार की हालत गंभीर

पलामू जिले के तरहसी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के कई छात्राएं फूड प्वाइजन का शिकार हो गई। एक दर्जन से अधिक छात्राएं बीमार हो गई हैं। इनमें चार छात्राओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है। गंभीर स्थिति को देखते हुए तरहसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चार छात्राओं को एमएमसीएच अस्पताल मेदिनीनगर रेफर किया गया है। जबकि अन्य छात्राओं को तरहसी में इलाज चल रही है। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी शिक्षा विभाग के आला अधिकारी मौन बन बैठे हैं।
इन्हें भी पढ़ें.