ताज़ा-ख़बर

फूड प्वाइजन से तरहसी कस्तूरबा विद्यालय के कई छात्राएं हुए बीमार

रिपोर्ट: VBN News Desk17 दिन पहलेझारखण्ड

चार की हालत गंभीर

फूड प्वाइजन से तरहसी कस्तूरबा विद्यालय के कई छात्राएं हुए बीमार

पलामू जिले के तरहसी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के कई छात्राएं फूड प्वाइजन का शिकार हो गई। एक दर्जन से अधिक छात्राएं बीमार हो गई हैं। इनमें चार छात्राओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है। गंभीर स्थिति को देखते हुए तरहसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चार छात्राओं को एमएमसीएच अस्पताल मेदिनीनगर रेफर किया गया है। जबकि अन्य छात्राओं को तरहसी में इलाज चल रही है। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी शिक्षा विभाग के आला अधिकारी मौन बन बैठे हैं।

इन्हें भी पढ़ें.