स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बयान पर कांग्रेस और झामुमो नेताओं ने जताई सहमति, जनहित में बताया ऐतिहासिक कदम
नेता द्वय ने कहा कि यह निर्णय झारखंड की जनता के लिए एक बड़ा राहत भरा कदम साबित हो सकता है

कांड्रा (सरायकेला) : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के उस बयान का कांग्रेस नेता प्रकाश कुमार राजू और झामुमो नेता मुन्ना मंडल ने स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि निजी अस्पतालों को मरीज की मौत के बाद बिना बिल भुगतान के शव परिजनों को सौंपना होगा। नेता द्वय ने कहा कि यह निर्णय झारखंड की जनता के लिए एक बड़ा राहत भरा कदम साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि मरीज की मृत्यु के बाद परिजनों को अस्पताल का भारी-भरकम बिल चुकाने के लिए भटकना पड़ता है। कई मामलों में तो परिजनों को अपनी जमीन-जायदाद तक बेचनी पड़ती है। प्रकाश कुमार राजू और मुन्ना मंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस निर्देश को नोटिफिकेशन के रूप में जारी करने की मांग की। उन्होंने सुझाव दिया कि नोटिफिकेशन को सभी निजी अस्पतालों तक पहुंचाया जाए और कानून का उल्लंघन करने वाले अस्पतालों को तत्काल बंद किया जाए। दोनों नेताओं ने कहा कि यदि यह निर्देश प्रभावी रूप से लागू हो जाता है तो यह झारखंड सरकार का एक ऐतिहासिक और जनहितैषी कदम होगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। मंत्री इरफान अंसारी के इस फैसले को लेकर राज्यभर में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।