ताज़ा-ख़बर

होली पर LPG की किल्लत से उपभोक्ता परेशान, एजेंसी की लापरवाही पर भड़के राजद प्रवक्ता

रिपोर्ट: MANISH 11 दिन पहलेझारखण्ड

लंबी कतारें, इंतजार के बावजूद नहीं मिल रहा सिलेंडर, प्रशासन से की गई उचित आपूर्ति की मांग

होली पर LPG की किल्लत से उपभोक्ता परेशान, एजेंसी की लापरवाही पर भड़के राजद प्रवक्ता

सरायकेला : रंगोत्सव पर्व होली के अवसर पर घरेलू LPG गैस की किल्लत से उपभोक्ताओं में हाहाकार मच गया। चिलचिलाती धूप में उपभोक्ता घंटों लाइन में खड़े रहने को मजबूर दिखे लेकिन उन्हें सिलेंडर नहीं मिल सका। गैस आपूर्ति में हो रही इस अव्यवस्था को लेकर राजद के जिला प्रवक्ता मुकेश झा ने नाराजगी जताई और इसे एजेंसी की लापरवाही करार दिया। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में गैस की किल्लत से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि प्रशासन को पहले ही इस संकट से निपटने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए थे। उपभोक्ताओं का कहना है कि गैस एजेंसी पर सिलेंडर लेने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है लेकिन बावजूद इसके उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। त्योहार के समय सिलेंडर की कमी से लोगों की रसोई पर सीधा असर पड़ा है। राजद प्रवक्ता मुकेश झा ने प्रशासन से अविलंब गैस आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि आम जनता को परेशानी से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो जन आंदोलन किया जाएगा। गैस संकट पर उपभोक्ताओं की नाराजगी बढ़ती जा रही है और प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें.