ताज़ा-ख़बर

महाशिवरात्रि पर दलमा बूढ़ा बाबा मंदिर में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, तैयारियों में जुटी समिति

रिपोर्ट: MANISH 32 दिन पहलेझारखण्ड

बैठक में पूजा के दिन विधि-व्यवस्था को सुनिश्चित करने पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

महाशिवरात्रि पर दलमा बूढ़ा बाबा मंदिर में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, तैयारियों में जुटी समिति

सरायकेला : प्राचीन दलमा बूढ़ा बाबा मंदिर में आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए दलमा पाठ समिति ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। महाशिवरात्रि के सफल आयोजन को लेकर दलमा पाठ समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूजा के दिन विधि-व्यवस्था को सुनिश्चित करने पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता दलमा समिति के अध्यक्ष लाया कार्तिक सिंह ने की। इस दौरान रविंद्र सरदार, राधेश्याम सिंह, भक्तरंजन सिंह, अमर सिंह सरदार, रविंद्रनाथ सिंह, दीपक कुमार सिंह, मंगल सिंह, सुदर्शन सिंह, कांचन सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए समिति ने विशेष रणनीति बनाई है। इस दौरान मंदिर परिसर में भीड़ नियंत्रण, जल आपूर्ति, प्रसाद वितरण और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें.