ताज़ा-ख़बर

डीसी व एसपी ने बॉर्डर इलाके की चेक पोस्ट का देर रात की औचक जांच

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार96 दिन पहलेझारखण्ड

बंगाल की ओर से आने वाले हर छोटी, बड़ी वाहनों पर नजर रखें और किसी भी प्रकार का अवैध सामान या पैसा कोई ले जाने का प्रयास करता है तो उसे पर अभिलंब जप्त की कार्रवाई करें।

पाकुड़। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मनीष कुमार और एसपी प्रभात कुमार ने बीती रात को बॉर्डर इलाके पर स्थित चेक पोस्ट पहुंचकर औचक जांच पड़ताल। जांच पड़ताल के दौरान डीसी व एसपी ने चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बंगाल की ओर से आने वाले किसी भी प्रकार के अवैध समान या मनी ट्रांसफर पर कड़ी निगरानी रखें। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बंगाल की ओर से आने वाले हर छोटी, बड़ी वाहनों पर नजर रखें और किसी भी प्रकार का अवैध सामान या पैसा कोई ले जाने का प्रयास करता है तो उसे पर अभिलंब जप्त की कार्रवाई करें। 34.jpg

चेक पोस्ट की जांच के दौरान सिविल एसडीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित मुफस्सिल थाना प्रभारी, माल पहाड़ी ओपी इंचार्ज मौजूद थे।

इन्हें भी पढ़ें.