ताज़ा-ख़बर

नीमडीह क्षेत्र में शाम होते ही बिजली गुल, ग्रामीणों को भारी परेशानी

रिपोर्ट: VBN News Desk6 घंटे पहलेझारखण्ड

बिजली संकट से पानी, पढ़ाई और सुरक्षा पर असर, हाथी के हमले में एक घायल

नीमडीह क्षेत्र में शाम होते ही बिजली गुल, ग्रामीणों को भारी परेशानी

नीमडीह (सागर गोप) : सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत आदरडीह और कुकड़ू फीडर क्षेत्र के ग्रामीण बिजली संकट से त्रस्त हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार से लगातार तीन दिनों से शाम होते ही बिजली गुल हो जा रही है जिससे क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहता है। दिन में भी बिजली कटौती की जा रही है जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में पंप से पानी नहीं मिलने के कारण लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। वहीं बिजली संकट से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। लगातार अंधेरे के कारण चोरी की आशंका और जंगली जानवरों के हमले का डर लोगों को सता रहा है। बीती रात पार्किंडीह गांव में दो जंगली हाथियों ने प्रवेश किया। अंधेरे में हाथियों की मौजूदगी का अंदाजा न लगने के कारण लखिंदर टुडू पर एक हाथी ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रेंजर और ग्रामीणों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। बिजली विभाग के एसडीओ कालीचरण सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है।

इन्हें भी पढ़ें.