ताज़ा-ख़बर

पंड़वा थाना क्षेत्र के लोहड़ा गांव निवासी दीपक मिश्रा की दुर्घटना में हुई मौत

रिपोर्ट: Shailendra Tiwary2 घंटे पहलेझारखण्ड

हाईवे व स्कूटी की टक्कर में गई जान

पंड़वा थाना क्षेत्र के लोहड़ा गांव निवासी दीपक मिश्रा की दुर्घटना में हुई मौत

मेदिनीनगर (पलामू) : पंड़वा थाना क्षेत्र के लोहड़ा गांव निवासी दीपक मिश्रा उर्फ टिंकू मिश्रा की दुर्घटना में रविवार की शाम मौत हो गई। वे 40 वर्ष के थे। दुर्घटना शाम 7 बजे हुई। आनन -फानन में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। समाचार के अनुसार वे शाम 6 बजे चियांकी स्थित अपने निर्माणाधीन भवन का कार्य कराने के बाद वापस लोहड़ा गांव अपने घर लौट रहे थे। वे अपने गांव लोहड़ा से ठीक एक किलोमीटर पीछे गाड़ी खास गांव में दुर्घटना के शिकार हो गए। सड़क पर लगी हाईवा डंफर से उनकी टक्कर हो गई। वे उड़ीसा के झारसुगुड़ा एनटीपीसी जीई पावर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में अकाउंट सीनियर मैनेजर पद पर कार्यरत थे। वे शनिवार की रात अपने गांव पहुंचे थे। वे अपने पीछे बेवा मां, पत्नी व 8 वर्षीय पुत्र को छोड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही लोहड़ा गांव के पूरे परिजन अस्पताल पहुंच गए। घर वालों व गांव के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। 13.jpg

दीपक मिश्रा उर्फ टिंकू गांव के सभी के थे प्रिय

दीपक मिश्रा उर्फ टिंकू गांव के सभी लोगों के प्रिय थे। दीपक मिश्रा सभी ग्रामीणों व परिजनों के स्नेही थे। वे मृदुभाषी व सभी के लिए सरल थे। वे सभी ग्रामीणों व परिजनों से अपने माता-पिता व भाई -बहन जैसा व्यवहार करते थे। यही कारण था कि उन्हें लोगों का अपार प्यार व स्नेह मिलता था। उनमें लोगों के प्रति अपनापन अपने पिता स्व. विनय मिश्रा की तरह कूट-कूट कर भरा था। असमय पिता के गुजरने के बावजूद दीपक मिश्रा अपने आप को संभाला व अपने प्रतिभा के बल पर देश की नामी कॉर्पोरेट घराना एनटीपीसी में अकाउंट हेड बनें। उनके चले जाने से एक होनहार युवा को गांव ने खो दिया है।

इन्हें भी पढ़ें.