ताज़ा-ख़बर

आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में डिफेंस-एमएसएमई कॉन्क्लेव का शुभारंभ, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बढ़ाया उद्यमियों का हौसला

रिपोर्ट: MANISH 23 घंटे पहलेझारखण्ड

डिफेंस प्रोडक्शन में झारखंड के एमएसएमई की एंट्री, एआई आधारित तकनीक पर दो दिवसीय कॉन्क्लेव शुरू

आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में डिफेंस-एमएसएमई कॉन्क्लेव का शुभारंभ, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बढ़ाया उद्यमियों का हौसला

सरायकेला : झारखंड में एमएसएमई सेक्टर को मजबूती देने और रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर में शुक्रवार से दो दिवसीय डिफेंस-एमएसएमई कॉन्क्लेव का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया। यह कॉन्क्लेव डिफेंस प्रोडक्शन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की भूमिका पर केंद्रित है। कॉन्क्लेव में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की 62 कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए जहां रक्षा उपकरणों के निर्माण से जुड़ी तकनीक और उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने स्टॉलों का निरीक्षण कर कंपनियों द्वारा तैयार किए जा रहे उपकरणों की जानकारी ली और उद्यमियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और झारखंड का एमएसएमई सेक्टर रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, जिसमें अपार संभावनाएं हैं। मीडिया से बातचीत में संजय सेठ ने कहा कि झारखंड के उद्योगों का डिफेंस सेक्टर की ओर बढ़ना सकारात्मक संकेत है और केंद्र सरकार हर स्तर पर इन्हें संरक्षण देगी। वहीं आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के जर्जर इंफ्रास्ट्रक्चर के सवाल पर उन्होंने इसे राज्य सरकार की जिम्मेदारी बताते हुए राज्य सरकार पर विफलता का आरोप लगाया। गौरतलब है कि आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में 1500 से अधिक छोटी-बड़ी इकाइयां हैं, जहां करीब दो लाख लोगों को रोजगार मिलता है। हालांकि, बुनियादी सुविधाओं की कमी से उद्यमी परेशान हैं। बावजूद इसके, इस कॉन्क्लेव को लेकर स्थानीय उद्यमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

इन्हें भी पढ़ें.