नितिन गडकरी आज मध्य प्रदेश दौरे पर, 4,400 करोड़ से अधिक की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की देंगे सौगात
विदिशा में 181 किमी सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटरों की भी होगी शुरुआत

भोपाल : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को मध्य प्रदेश के एकदिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे प्रदेशवासियों को 4,400 करोड़ रुपये से अधिक लागत की आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात देंगे। गडकरी विदिशा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे जहां केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री दोपहर 12 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 12.05 बजे हेलीकॉप्टर से विदिशा के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12.30 बजे विदिशा खेल स्टेडियम हेलीपैड पर पहुंचने के बाद वे रोड शो में भाग लेंगे। इसके पश्चात पुरानी कृषि उपज मंडी, विदिशा में सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि करीब 181 किलोमीटर लंबी ये परियोजनाएं मध्य भारत और बुंदेलखंड क्षेत्र की सड़क कनेक्टिविटी को मजबूती देंगी। साथ ही सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विदिशा और सागर जिलों में तीन आधुनिक ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटरों का शिलान्यास भी किया जाएगा जो दुर्घटनाओं में कमी और युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण में सहायक होंगे।