ताज़ा-ख़बर

गुमला विधायक भूषण तिर्की ने विधानसभा सत्र में किसानों की समस्या को उठाया

रिपोर्ट: VBN News Desk34 दिन पहलेझारखण्ड

चैनपुर में कोल्ड स्टोरेज की मांग

गुमला विधायक भूषण तिर्की ने विधानसभा सत्र में किसानों की समस्या को उठाया

Report By Shani Ranjan

गुमला-: गुमला विधायक भूषण तिर्की ने विधानसभा सत्र के शून्य काल के दौरान सदन में गुमला विधान सभा क्षेत्र के चैनपुर इमरी, जारी और जनजातीय बहुल क्षेत्रों में किसानों की समस्या को उठाया है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में बड़े पैमाने में सब्जी का उत्पादन होता है, लेकिन उसके संवर्धन के लिए कोई उपाय नहीं है, जिससे किसानों को अपनी सब्जी का सही मूल्य नहीं मिल पाता है। भूषण तिर्की ने सरकार से मांग की है कि चैनपुर अनुमण्डल स्तर पर कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया जाए, ताकि किसानों की सब्जी का सही मूल्य मिल सके और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरेज के निर्माण से न केवल किसानों को फायदा होगा, बल्कि इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।भूषण तिर्की ने पूर्व में अपर संख जलाशय से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का मामला और आईटीआई में पढ़ाई शुरू करने का मामला को भी सदन में उठाने का काम किया है, जिससे क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के प्रति सजग हैं और उनके समाधान के लिए प्रयासरत हैं। भूषण तिर्की की इस पहल से क्षेत्र के किसानों में नई उम्मीद जगी है। उन्हें उम्मीद है कि उनकी समस्या का समाधान जल्द ही होगा और उन्हें अपनी सब्जी का सही मूल्य मिलेगा।

इन्हें भी पढ़ें.