खरसावां शहीद दिवस की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बैठक से पहले उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने शहीद स्मारक, शहीद पार्क, मुख्य द्वार, चांदनी चौक, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, और हेलीपैड का निरीक्षण किया।

सरायकेला : आगामी 1 जनवरी 2025 को खरसावां शहीद स्थल पर प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने शहीद स्मारक समिति और विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ बैठक की। इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री, महामहिम राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य अतिथियों के शामिल होने की संभावना है। बैठक के दौरान तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। शहीद स्मारक स्थल पर पारंपरिक पूजा-अर्चना के आयोजन, सड़कों पर तोरणद्वार और बैनर लगाने पर रोक, जूता-चप्पल स्टैंड की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, और शहीद पार्क में जूता-चप्पल प्रतिबंध जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसके अलावा, 350 वॉलंटियर्स की तैनाती, पार्क और उसके आसपास की सफाई, बैरिकेडिंग, पेयजल और चलंत शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक से पहले उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने शहीद स्मारक, शहीद पार्क, मुख्य द्वार, चांदनी चौक, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, और हेलीपैड का निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजन स्थल पर तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि इस वर्ष भी शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित वातावरण में शहीद दिवस मनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने समिति सदस्यों और अधिकारियों को निर्देश दिया कि तैयारियों में किसी भी तरह की कमी न हो और स्थानीय रीति-रिवाजों का पालन सुनिश्चित किया जाए। वहीं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि विधि-व्यवस्था बनाए रखने और यातायात परिचालन के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की गलतियों से सीखते हुए सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएंगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी विभाग और समिति सदस्य समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्रीय लोगों से भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग की अपील की।