ताज़ा-ख़बर

प्रेमिका को धोखा देकर प्रेमी ने की दूसरी शादी,गिरफ्तार

रिपोर्ट: VBN News Desk4 घंटे पहलेझारखण्ड

प्रेमिका ने की शिकायत, कहा- शादी कर दो वर्ष बनाए शारीरिक संबंध

प्रेमिका को धोखा देकर प्रेमी ने की दूसरी शादी,गिरफ्तार

रिसेप्शन के दौरान आ गई पुलिस,शादी वाले गेस्ट हाउस में मची अफरातफरी

दूल्हे को रिसेप्शन से खींचकर ले गई पुलिस, प्रेमिका की बहादुरी की हो रही तारीफ

हंटरगंज/चतरा:- हंटरगंज में अपनी प्रेमिका को धोखा देकर दूसरी युवती से शादी करने वाले युवक को हंटरगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका ने मंगलवार को इसकी शिकायत हंटरगंज थाने में की थी। युवक पर शादी कर दो साल शारीरिक संबध बनाने का आरोप लगाया था।शिकायत के आलोक में हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार दल बल के साथ युवक के घर पहुंचे जहां रंगारंग कार्यक्रम रिसेप्शन पार्टी का आयोजन हुआ था पुलिस को घर पर पहुंचते ही शादी वाले गेस्ट हाउस में अफरातफरी मच गई। इधर थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए दूल्हे को रिसेप्शन से खींच कर हंटरगंज थाने ले आई।

राजस्थान के अजमेर जिला के आदर्श नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मखुरा हटूंडी रोड़ जोधपुर की रहने वाली युवती का हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाईडीह निवासी युवक चंदन कुमार से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका का आरोप है कि चन्दन ने सितम्बर 2023 को अजमेर के एक मंदिर में मेरे साथ शादी की और उसका शारीरिक शोषण लगभग दो साल तक किया इस दौरान नवंबर 2023 में गर्भपात करवाया। उसके बाद युवक 6 अप्रैल 2025 को मुझसे यह बोलकर दिल्ली आया था की कुछ दिन के लिए भैया पास जा रहा हूं . उसके बाद कुछ दिन के घर जाऊंगा मेरे रिश्तेदार की शादी है। जब मैं 20 अप्रैल को उसकी भतीजी के इंस्टाग्राम आईडी पर देखा की चन्दन दूसरी लड़की से शादी रचा ली है मेरे पैरों तले जमीन घिसक गई। हैरत की बात है कि अभी तक प्रेमिका के लिए जीने मरने की कसम खाने वाला प्रेमी भी अपने परिजनों के पक्ष में चला गया और दूसरी शादी रचा ली ।

युवक चन्दन ने प्रेमिका से चोरी छिपे दूसरी युवती से 20 अप्रैल को बिहार के गया जिला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत लय गांव में शादी रचा ली। जब प्रेमिका को इसकी जानकारी लगी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। प्यार में धोखा मिलने के बाद प्रेमिका आनन - फानन में राजस्थान से हंटरगंज थाने पहुंची जहां मामले की शिकायत पुलिस से की। हंटरगंज पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज की। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद हंटरगंज थाना पुलिस उसकी धरपकड़ में लग गई।

हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार दल बल के साथ युवक के घर पहुंचे जहां रंगारंग रिसेप्शन पार्टी से पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया। मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि आरोपी भागने की फिराक में था। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

प्रेमी की गिरफ्तारी न होने तक युवती काटती रही थाना की चक्कर प्रेमिका की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी युवक चन्दन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। शिकायत के बाद से ही प्रेमिका हंटरगंज थाना में जमी थी। प्रेमी के गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के बाद वह चैन से बैठी। बुधवार को आरोपी चन्दन को जेल भेजे जाने के दौरान युवती चतरा कोर्ट में ही मौजूद रही।

इधर इस संबध में आरोपी के मां उर्मिला देवी ने बताई की इस संबध में हमसभी परिजन को कोई जानकारी नहीं थी जब अचानक पुलिस मेरे घर और लड़की थाना पहुंची तब हमलोगो को इसकी जानकारी हुई वही आगे उन्होंने बताया हमलोग पर जो भी युवती के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है हमसभी परिवार को इसके संबध में कोई जानकारी नहीं है।

इन्हें भी पढ़ें.