पहलगाम आतंकी हमले ने इंसानियत को किया शर्मसार, शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी पूरी संवेदना: दानिएल किस्कू
झामुमो वरिष्ठ कार्यकर्ता दानिएल किस्कू ने कहा कि जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका दुख शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।

पाकुड़। झामुमो वरिष्ट कार्यकर्ता दानिएल किस्कू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से आई इस दिल दहलाने वाली खबर ने मन को बेहद व्यथित कर दिया है। मासूम पर्यटकों पर हुआ यह आतंकी हमला न सिर्फ कायरता की पराकाष्ठा है, बल्कि हमारे देश की इंसानियत पर भी एक गहरा आघात है।
झामुमो वरिष्ठ कार्यकर्ता दानिएल किस्कू ने कहा कि जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका दुख शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। इस असहनीय पीड़ा में मैं पूरे दिल से उनके साथ हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल जल्द स्वस्थ हों और उनके परिजन हिम्मत जुटा सकें।
अब समय आ गया है कि सिर्फ बयानबाज़ी नहीं, ज़मीन पर ठोस कदम उठाए जाएं। ये देश शांति और प्रेम से जीने वालों का है हम आतंक को हर हाल में शिकस्त देंगे। निर्दोष लोगों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी। निहत्थे लोगो पर वार करना कायरता और नामर्दानगी की निशानी है।