भोलाडीह गांव के समीप मैक्स वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर, हालत नाजुक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट आई है।

सरायकेला : सरायकेला-टाटा मुख्य मार्ग पर भोलाडीह गांव के समीप शुक्रवार रात करीब 9:15 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल जमशेदपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार मैक्स सवारी गाड़ी ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक राजेश कुमार सिंह जो सरायकेला नगर क्षेत्र अंतर्गत दरोगा टोला का निवासी है गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट आई है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस दुर्घटना में युवक की बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है। टक्कर के बाद मैक्स वाहन भी अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई जिससे वह वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और घायल को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। वहीं पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।