ताज़ा-ख़बर

गम्हरिया थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की छापेमारी, चार अवैध शराब भट्ठियाँ ध्वस्त, 2500 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट, 105 लीटर चुलाई शराब जब्त

रिपोर्ट: MANISH 8 घंटे पहलेअपराध

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आगे भी सघन जांच और छापेमारी अभियान जारी रहेगा।

गम्हरिया थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की छापेमारी, चार अवैध शराब भट्ठियाँ ध्वस्त, 2500 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट, 105 लीटर चुलाई शराब जब्त

सरायकेला : उपायुक्त सरायकेला के आदेश और उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर ग़म्हारिया थाना क्षेत्र के जामजोरा गांव के जंगल में संचालित अवैध शराब निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में चार अवैध चुलाई अड्डों को ध्वस्त किया गया। मौके से करीब 2500 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया और 3 प्लास्टिक जार में भरी हुई लगभग 105 लीटर अवैध देशी चुलाई शराब जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अड्डा संचालकों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आगे भी सघन जांच और छापेमारी अभियान जारी रहेगा। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे अवैध शराब निर्माण या बिक्री की सूचना तत्काल प्रशासन को दें ताकि जनस्वास्थ्य और समाज के हित में सख्त कदम उठाए जा सकें।

इन्हें भी पढ़ें.