राजनगर के पूरनो चन्द्र तियू ने लगाया सामाजिक बहिष्कार के बहाने पुस्तैनी जमीन पर जबरन कब्जे का आरोप, अंचल अधिकारी से सुरक्षा की गुहार
तियू का आरोप है कि यह पूरा षडयंत्र उनके पुस्तैनी जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से रचा गया है।

सरायकेला-खरसावाँ : राजनगर अंचल क्षेत्र के धनुडीह गांव निवासी पूरनो चन्द्र तियू ने अंचल अधिकारी को एक लिखित आवेदन देकर सामाजिक बहिष्कार किए जाने और पुस्तैनी रैयती जमीन पर जबरन कब्जा किए जाने की गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में पूरनो चन्द्र तियू ने बताया कि ग्राम के हातु मुण्डा मादिराय पुर्ती (पुत्र स्व. रांसी पुर्ती उर्फ लेंगा पुर्ती) के निर्देश पर 21 अप्रैल 2025 को गांव में एक बैठक कर उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया। उनका आरोप है कि यह पूरा षडयंत्र उनके पुस्तैनी जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से रचा गया है। तियू ने बताया कि उनकी पुस्तैनी जमीन थाना संख्या 402, खाता संख्या 25, प्लॉट संख्या 549, रकबा 20 डिसमिल (0.081 हेक्टेयर) पर गांव के ही गोमेया मुण्डा और दामु मुण्डा (पुत्र स्व. संदीर पुर्ती) जबरन कब्जा कर रहे हैं और वहाँ घर की नींव की खुदाई भी शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उक्त लोग उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पूरनो चन्द्र तियू ने अंचल अधिकारी से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर उनकी पुस्तैनी जमीन को कब्जामुक्त कराने और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने इसकी प्रतिलिपि थाना प्रभारी, राजनगर थाना को भी प्रेषित की है।