ताज़ा-ख़बर

उपायुक्त ने सरायकेला सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कई कर्मी अनुपस्थित, जल्द होगी कार्रवाई

रिपोर्ट: VBN News Desk81 दिन पहलेस्वास्थ्य और दिनचर्या

निरीक्षण के क्रम में कई खामियों का हुआ खुलासा

उपायुक्त ने सरायकेला सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कई कर्मी अनुपस्थित, जल्द होगी कार्रवाई

सरायकेला-खरसावां : जिले के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने सोमवार सुबह लगभग 10:00 बजे सरायकेला सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का गहन निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में कई खामियों का खुलासा हुआ। सबसे बड़ी लापरवाही यह देखी गई कि सुबह 11:30 बजे तक अस्पताल के 20 से 25 कर्मी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे। उपायुक्त ने इस पर नाराज़गी जताते हुए अस्पताल में उपस्थित लिपिक से सभी अनुपस्थित कर्मचारियों की सूची तत्काल मांगी। निरीक्षण के पश्चात मीडिया से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आज का उद्देश्य यह था कि अस्पताल में क्या-क्या सुविधाएं हैं और किन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है इसका प्रत्यक्ष अवलोकन किया जाए। निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मचारियों की अनुपस्थिति सामने आई है उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जो भी कमियां पाई गई हैं उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को सुधारने के लिए उपायुक्त द्वारा समय-समय पर ऐसे औचक निरीक्षण किए जाते रहे हैं। लेकिन अस्पतालकर्मियों की लापरवाही ने एक बार फिर प्रशासनिक सतर्कता की आवश्यकता को रेखांकित किया है। इस निरीक्षण से स्पष्ट है कि जिला प्रशासन अब स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा। आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक जरूरी कदम माना जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें.