कोलाबीरा के देव कुमार पारित ने राज्य स्तरीय कला उत्सव में मारी बाजी, राष्ट्रीय स्तर के लिए हुए चयनित
देव की सफलता से गूंजा विद्यालय परिसर, परिवार और जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं

सरायकेला : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025-26 में कोलाबीरा के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के छात्र देव कुमार पारित ने जिले का मान बढ़ाया है। देव ने दृश्य कला त्रिआयामी मूर्ति कला (एकल) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर के कला उत्सव के लिए चयन सुनिश्चित किया है। देव की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से विद्यालय और परिजन गर्वित हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रघुनंदन सिंह बाबू समेत शिक्षकों और छात्रों ने देव को हार्दिक बधाई दी। वहीं जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने देव को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता जिले के लिए गर्व का विषय है। प्रतियोगिता के दौरान देव के साथ रहे एस्कॉर्ट गाइड टीचर हरे कृष्णा महतो ने कहा कि देव की यह उपलब्धि ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।