ताज़ा-ख़बर

सोहराय की आखिरी दिन जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य ने लिया हिस्सा और परंपरा के अनुसार निवास में नित्य करते हुए दिखे

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार7 घंटे पहलेझारखण्ड

सोहराय के दौरान आदिवासी संस्कृति और लोक परंपराओं के संरक्षण हेतु जिला परिषद के सदस्य और स्थानीय प्रतिनिधि उत्सवों में शामिल हुए।

pakur: पाकुड़िया के शहरपुर ग्राम में जनवरी 2026 के सोहराय पर्व के अवसर पर आयोजित समारोहों में जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम एवं पंचायत समिति सदस्य गायत्री देवी की सक्रिय भागीदारी रही है:

सोहराय महोत्सव 2026: पाकुड़िया के सहरपुर में पांच दिवसीय सोहराय महोत्सव का आयोजन 12 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक किया गया। इस उत्सव के अंतिम दिनों में टमाक और नगाड़े की पारंपरिक धुन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।इसके साथ ही, सोहराय के दौरान आदिवासी संस्कृति और लोक परंपराओं के संरक्षण हेतु जिला परिषद के सदस्य और स्थानीय प्रतिनिधि उत्सवों में शामिल हुए।

जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया कि :- परंपरा: संताल परगना में सोहराय पर्व जनवरी महीने में मनाया जाता है, जिसमें नगाड़ा और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ नृत्य-संगीत मुख्य आकर्षण होता है।

इन्हें भी पढ़ें.