ताज़ा-ख़बर

सरायकेला में 8 जुलाई को आयोजित होगी जिला स्तरीय सक्रिय महिला कार्यशाला

रिपोर्ट: VBN News Desk8 घंटे पहलेझारखण्ड

कार्यशाला को सफल बनाने हेतु उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

सरायकेला में 8 जुलाई को आयोजित होगी जिला स्तरीय सक्रिय महिला कार्यशाला

सरायकेला-खरसावां : जिले के टाउन हॉल में 8 जुलाई 2025 को अपराह्न 12:00 बजे जिला स्तरीय सक्रिय महिला कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस एक दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) के तहत कार्यरत सक्रिय महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें जमीनी स्तर पर जागरूकता और योजना क्रियान्वयन में भागीदार बनाना है। कार्यशाला को सफल बनाने हेतु उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी को प्रतिभागियों के परिवहन की व्यवस्था, नगर पंचायत को स्थल की साफ-सफाई व सुविधा सुनिश्चित करने तथा प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस को भोजन व पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।

इन्हें भी पढ़ें.