ताज़ा-ख़बर

डालटनगंज रेलवे स्टेशन में नशे में धूत ड्राइवर ने कई लोगों को रौंदा

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai3 घंटे पहलेझारखण्ड

तीन-चार लोग गंभीर रूप से घायल

डालटनगंज रेलवे स्टेशन में नशे में धूत ड्राइवर ने कई लोगों को रौंदा

डालटनगंज: झूलन मेला घूमने आए एक पूरे परिवार के साथ नशे की हालत मे बेकाबू चालक ने कई लोगों को रौंदा. जिसमें दो से तीन लोगों को गंभीर चोट आई हैं बाकी लोग बाल बाल बचे गए.सभी घायलों को एम एम सी एच में इलाज करया जा रहा हैं. 28.jpg वही गुस्साए लोगों ने कर चालक को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले किया. पूरी घटना डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन की हैं. परिजनों ने बताया कि वह लोग हैदर नगर से मेला देखने के लिए आये थे और स्टेशन के पास एक साथ खड़े थे. इस दौरान नशे की हालत में बेकाबू चालक ने बेहरहमी से कई लोगों को रौंदा. WhatsApp Video 2025-08-10 at 10.19.38 PM.mp4 मौके पर उपस्थित यात्रियों एवं रेल कर्मियों की सूझबूझ से कई लोग की जान बची. टीओपी टू के प्रभारी राकेश कुमार को जैसे घटना की जानकारी मिली अपनी पुलिस टीम के साथ तत्काल घायलो को पलामू मेडिकल कॉलेज में भेजा गया जहां इन लोगों का इलाज हो रहा है.

इन्हें भी पढ़ें.