ताज़ा-ख़बर

अवैध परिवहन को लेकर डीटीओ ने चलाया अभियान, 8 वाहन जब्त

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai29 दिन पहलेझारखण्ड

जब्त 5 वाहनों को पण्डवा थाना एवं 3 वाहनों को टीओपी 2 थाना को सौंपा गया।

अवैध परिवहन को लेकर डीटीओ ने चलाया अभियान, 8 वाहन जब्त

मेदिनीनगर : अवैध परिवहन को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने वाहनों का सघन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान अवैध परिवहन करते 8 वाहनों को जब्त किया गया। जब्त 5 वाहनों को पण्डवा थाना एवं 3 वाहनों को टीओपी 2 थाना को सौंपा गया। वाहन को संबंधित थाना परिसर में ही रखा गया है । इन ओवरलोड वाहनों पर गिट्टी /पत्थर एवं अन्य मैटेरियल लोड थे।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया गया कि यह अभियान व्यवसायिक वाहनों द्वारा अवैध रूप से किए जा रहे परिवहन के विरूद्ध चलाया जा रहा है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। जांच अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ उनके कार्यालय कर्मी शामिल रहे।

इन्हें भी पढ़ें.