अवैध डोडा तस्करी के आरोप में 8 तस्कर गिरफ्तार, 33 लाख रुपए नगद बरामद
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मामला अपहरण का ना होकर अवैध डोडा व्यापार का था.

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है. पलामू जिले के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र में डोडा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 क्विंटल 14 किलोग्राम अवैध डोड़ा,32 लाख 90400 रुपए, दो होंडा सिटी कार,दो महिंद्रा बोलेरो गाड़ी, दस एंड्रॉयड मोबाइल, दो की पैड मोबाइल सहित डोडा के अवैध कारोबार के लेखा-जोखा के साथ एक डायरी बरामद किया है. उक्त आशय की जानकारी पलामू की पुलिस अधीक्षक रीश्मा रमेशन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आज से 2 दिन पूर्व पंजाब के लुधियाना से एक महिला डॉक्टर का फोन आया कि मेरा भाई झारखंड में घूमने गया है. जिसका अपहरण कर लिया गया है और अपहरण करने वाले ने 10 लाख रुपया फिरौती के रूप में मांगा है.हम लोगों ने 7.30 लाख रुपया उसके अकाउंट में भेज दिया है,और जिस नंबर से मोबाइल फोन आया था उसका नंबर भी पलामू एसपी को दिया.पलामू एसपी ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की और तत्काल जिस अकाउंट में पंजाब की महिला जो डॉक्टर है ने अपहरण करता का अकाउंट नंबर दिया था उसे फ्रिज करवाया. पैसा एक्सिस बैंक में मंगाया गया था. मोबाइल लोकेशन के अनुसार जब जांच किया गया तो इसका लोकेशन पलामू जिले के पीपराटांड थाना के तितलंगी गांव के आसपास का मिला. पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए एक टीम गठन किया. जिसका नेतृत्व लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार झा कर रहे थे.जिनकी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक राजेश रंजन थाना प्रभारी पिपराटांड़, सहायक अवर निरीक्षक रामचंद्र सिंह पिपराटांड़ थाना,सहायक अवर निरीक्षक ओमप्रकाश बैठा पिपराटांड़ थाना, सहित सशस्त्र बल के जवान थे। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मामला अपहरण का ना होकर अवैध डोडा व्यापार का था.जिसमें हरमीत सिंह, पारस चौहान, सतबीर सिंह और ओमप्रकाश तिवारी पंजाब के लुधियाना जिले के रहने वाले थे.जो अक्सर पलामू में अवैध रूप से डोडा लेने आया करते थे. यह पहले भी चार बार पलामू जिला आ चुके हैं. जिसकी जानकारी उनके परिवार वालों के नहीं थी. परिवार वाले लोग सोचते थे कि यह पलामू घूमने गए हैं, जबकि अधिक पैसे के लालच में पिंटू कुमार यादव ने हरमीत सिंह से उनके घर में यह कह कर पैसा मंगवाया की हरमीत सिंह का अपहरण कर लिया गया है. हरमीत सिंह की डॉक्टर बहन ने अपने भाई को बचाने के लिए पिंटू यादव के अकाउंट में 7.30 लाख रुपए डाल दिए और पलामू एसपी के सरकारी फोन पर मामले की पूरी जानकारी दी. इसी आधार पर पलामू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जब मामले की गहराई में गई तो मामला कुछ और ही नजर आया. मामला सीधे-सीधे अवैध नशा के कारोबार से जुड़ा हुआ था. पुलिस ने मौके से ही हरमीत सिंह,पारस चौहान,सतबीर सिंह,ओमप्रकाश तिवारी जो पंजाब के लुधियाना के रहने वाले थे,के साथ-साथ डब्लू यादव तिलंगी थाना पिपराटांड़, डब्लू यादव के दो पुत्र पिंटू कुमार यादव एवं रिंकू कुमार यादव के साथ-साथ पिपराटांड थाना के चौकीदार के पुत्र नीरज कुमार पासवान को मामले में संलिप्तता के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. पलामू पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसी भी जानकारी मिल रही है. इस मामले में कहीं ना कहीं पिपराटांड़ थाना की पुलिस की संलिप्त है. जिसकी जांच की जा रही है.जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.