ताज़ा-ख़बर

हेमलाल मुर्मू की मांग पर वनांचल में फर्स्ट एसी की सुविधा शुरू, जिला उपाध्यक्ष हाजी समद ने दी बधाई

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार9 घंटे पहलेझारखण्ड

फर्स्ट एसी की शुरुआत होने से साहेबगंज व पाकुड़ जिले के यात्रियों को एक बेहतर अत्याधुनिक सुविधा का लाभ मिलेगा।

हेमलाल मुर्मू की मांग पर वनांचल  में फर्स्ट एसी की सुविधा शुरू, जिला उपाध्यक्ष हाजी समद ने दी बधाई

पाकुड़। झामुमो जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली ने लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू को बधाई देते हुए कहा कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हेमलाल मुर्मू ने विगत दिनों कोलकाता में आयोजित रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में यात्रियों की सुविधा हेतू वनांचल एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी की मांग रखी थी।

जिसे रेलवे प्रशासन ने स्वीकृति देते हुए शनिवार से फर्स्ट एसी की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है। फर्स्ट एसी की शुरुआत होने से साहेबगंज व पाकुड़ जिले के यात्रियों को एक बेहतर अत्याधुनिक सुविधा का लाभ मिलेगा। विधायक हेमलाल मुर्मू के द्वारा किये गये इस प्रयास की रेल यात्रियों, पार्टी पदाधिकारियों सहित आम जनमानस ने भी खूब प्रशंसा की और धन्यवाद दिया है।

इन्हें भी पढ़ें.