रामनवमी जुलूस के दौरान बजरंगी सेना की ओर से भव्य भंडारे का आयोजन, पहुंचे हजारों रामभक्त
बजरंगी सेना के अध्यक्ष जसवीर सिंह बाबू ने बताया कि इस आयोजन में करीब दस हजार से अधिक रामभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया

गम्हरिया : रामनवमी के पावन अवसर पर बजरंगी सेना, निर्मल पथ छोटा गम्हरिया की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। महावीरी झंडा विसर्जन जुलूस के दौरान बजरंगी सेना ने श्रद्धालुओं के बीच खीर, हलुआ, चना, शरबत और लड्डू तथा शीतल पेय का वितरण किया।
बजरंगी सेना के अध्यक्ष जसबीर सिंह बाबू ने बताया कि इस आयोजन में करीब दस हजार से अधिक रामभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि यह सेवा हर वर्ष श्रद्धा और समर्पण से की जाती है और आगामी वर्षों में इसे और भी व्यापक स्तर पर आयोजित करने की योजना है।
लिंक पर क्लिक करके देखिए हजारों की भीड़
भंडारे में मौजूद प्रमुख रामभक्त
भंडारे के दौरान सेवा में जुटे जसबीर सिंह बाबू के साथ अन्य प्रमुख सदस्य थे अनुज गुप्ता, अमित सिंह, सुमन डे, रघुनाथ सिंह, विशाल मोदक, सूरज सिंह, पिंटू महतो, सौरव सिंह, आशुतोष सिंह, भीम प्रधान, श्रीप्रकाश, इंद्रजीत सिंह, सतनाम सिंह, गुरमीत सिंह, शंभू, रोहिणी कुमार, बिट्टू सिंह, राहुल सिंह, निखिल और प्रेम सिंह सहित कई रामभक्त। पूरे आयोजन में श्रद्धा, भक्ति और सेवा भाव की झलक देखने को मिली। जुलूस में शामिल भक्तों ने बजरंगी सेना के इस सेवा भाव की सराहना की।