ताज़ा-ख़बर

राजबाँध ईदगाह मैदान में शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई ईद-उल-फितर की नमाज, सभी ने पूरे मुल्क में अमन-चैन और खुशहाली की मांगी दुआ

रिपोर्ट: MANISH 2 दिन पहलेझारखण्ड

इस अवसर पर मौलाना मुजफ्फर उल इस्लाम कासमी ने कहा कि मैं राजबांध मस्जिद और मदरसा का जिम्मेदार हूं और आज तमाम मुसलमानों ने रमजान के बाद ईद-उल-फितर की नमाज अदा की।

राजबाँध ईदगाह मैदान में शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई ईद-उल-फितर की नमाज, सभी ने पूरे मुल्क में अमन-चैन और खुशहाली की मांगी दुआ

सरायकेला-खरसावां : जिले के विभिन्न स्थानों के साथ ही राजबांध ईदगाह मैदान में भी ईद-उल-फितर की नमाज सुबह 8 बजे अदा की गई। बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज पढ़ी और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह मैदान में नमाज के दौरान शांतिपूर्ण माहौल रहा और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नमाज के बाद सभी ने अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। इस अवसर पर मौलाना मुजफ्फर उल इस्लाम कासमी ने कहा कि मैं राजबांध मस्जिद और मदरसा का जिम्मेदार हूं और आज तमाम मुसलमानों ने रमजान के बाद ईद-उल-फितर की नमाज अदा की। सभी ने राजबांध, सरायकेला, झारखंड और पूरे मुल्क के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी। देश की तरक्की के लिए सबने हाथ उठाए और अल्लाह से दुआ की कि वह हमें और इस मुल्क को तरक्की दे। आमीन। ईद के इस खास मौके पर समुदाय में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।

इन्हें भी पढ़ें.