ताज़ा-ख़बर

बुजुर्ग दंपति की टांगी से काटकर हत्या

रिपोर्ट: VBN News Desk3 घंटे पहलेझारखण्ड

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लंबे समय से डायन-बिसाही को लेकर विवाद बना हुआ था और मृतक दंपति को भी कुछ लोग इसके शक में परेशान करते थे।

बुजुर्ग दंपति की टांगी से काटकर हत्या

पश्चिमी सिंहभूम,।पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा थाना क्षेत्र के दिरीबुरु पंचायत स्थित लिपुंगा गांव में सोमवार देर रात एक बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक 72 वर्षीय सर्गिया बालमुचू और उसकी 65 वर्षीय पत्नी मुक्ता बालमुचू के घर के आंगन में खटिया पर रक्तरंजित अवस्था में पाए जाने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

घटना का खुलासा मंगलवार सुबह उस वक्त हुआ जब एक ग्रामीण खेत जाते समय दंपति को सामान्य अवस्था में लेटा हुआ समझकर आगे बढ़ गया। हालांकि लौटते समय कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उसने संदेहवश चादर हटाई तो दोनों खून से लथपथ मृत पड़े थे। देखते ही देखते खबर पूरे गांव में फैल गई और लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लंबे समय से डायन-बिसाही को लेकर विवाद बना हुआ था और मृतक दंपति को भी कुछ लोग इसके शक में परेशान करते थे। इसी विवाद से तनाव का माहौल लगातार बना हुआ था। बताया गया कि रविवार को पंचायत की बैठक में इसी मुद्दे पर दंपति पर पेनल्टी भी लगाई गई थी। पुलिस को संदेह है कि पेनल्टी को लेकर विवाद बढ़ने के बाद ही हत्या की घटना को अंजाम दिया गया होगा।

गुवा थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि दोनों की हत्या टांगी से गला काटकर की गई है। घटना को देखते हुए पुलिस का मानना है कि इसमें एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं और यह पूरी तरह से सोची-समझी साजिश हो सकती है। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है और गांव के उन लोगों की तलाश की जा रही है जिनसे मृतकों का पुराना विवाद था।

घटना के बाद लिपुंगा गांव में दहशत का माहौल है। लोग घरों से बाहर निकलने में डर महसूस कर रहे हैं, खासकर बुजुर्ग और महिलाएं बेहद सहमी हुई हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस हर संभावित पहलू से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपितों के पकड़े जाने की उम्मीद है।

लिपुंगा गांव में हुई इस दोहरे हत्या की वारदात ने एक बार फिर ग्रामीण समाज में मौजूद अंधविश्वास और विवादों के खतरनाक परिणाम को उजागर कर दिया है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और मामले के शीघ्र खुलासे का दावा किया है।

इन्हें भी पढ़ें.