जारी प्रखंड के जरडा पंचायत में आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, ग्रामीणों ने लिया योजनाओं का लाभ
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों को मुख्यमंत्री द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और उनके लाभ की जानकारी दी

जारी। जारी प्रखंड के जरडा पंचायत में आज आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा, प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा जरडा पंचायत के मुखिया विनय एक्का,सीकरी पंचायत की मुखिया शामिल माइकल कुजूर रहे।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों को मुख्यमंत्री द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और उनके लाभ की जानकारी दी तथा अधिक से अधिक ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल ने शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया और प्रखंड कर्मियों से योजनाओं की प्रगति और सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली। कार्यक्रम में , बीपीओ आजाद साहू, नसीमुल हक,अजय कश्मीर, अनिल प्रमाणिक, विकास कुमार, दिलीप कुमार, गंगा गोप,विनोद उरांव समेत प्रखंड एवं अंचल कर्मी उपस्थित रहे।