ताज़ा-ख़बर

हुसैनाबाद में बुजुर्ग महिला पर डायन बताकर जानलेवा हमला, परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai7 दिन पहलेझारखण्ड

इस्मतून निशा स्वर्गीय डॉक्टर नादिर अब्बास रिज़वी की विधवा गुड़िया प्रवीण कि मां है जो हार्ट की मरीज भी है।

हुसैनाबाद में बुजुर्ग महिला पर डायन बताकर जानलेवा हमला, परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद नगर पंचायत के सैयद टोली मोहल्ले में एक बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है। जहां 70 वर्षीय वृद्धा इस्मतुन निशा पर डायन होने का आरोप लगाते हुए उन्हीं के घर में रह रहे लोगों ने बेरहमी से जानलेवा हमला किया। पीड़िता ने इस संबंध में हुसैनाबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस्मतुल निशा ने आरोप लगाया है कि दिनांक 2/4/2025 दिन के लगभग 10:30 बजे डॉ. फरहत नादिर रिजवी, उनकी पुत्री समरा और दो भाइयों ने मिलकर उनके घर में जबरन घुसकर उन पर डायन बिसाही का झूठा आरोप लगाते हुए बुरी तरह मारपीट की। आरोपियों ने उन्हें एक कमरे में बंद कर उनका मुंह और गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। घटना के वक्त जब उनकी पुत्री रूबी परवीन ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट की और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। शोर सुनकर मोहल्ले की महिलाएं और पुरुष एकत्र हुए और दरवाजा तोड़कर पीड़ितों की जान बचाई। इसी दौरान हमलावरों ने इस्मतुन निशा की दूसरी पुत्री गुड़िया परवीन को भी निशाना बनाया। उन्होंने हुसैनाबाद थाना प्रभारी से प्राथमिकी दर्ज कर हमलावरों के विरुद्ध IPC की गंभीर धाराओं में कार्रवाई करने की अपील की है। इस्मतून निशा स्वर्गीय डॉक्टर नादिर अब्बास रिज़वी की विधवा गुड़िया प्रवीण कि मां है जो हार्ट की मरीज भी है। स्वर्गीय डॉक्टर नादिर अब्बास रिज़वी की मौत के बाद अपनी पुत्री के संग हुसैनाबाद के मोहल्ला सैयद टोली स्थित अब्बास मंजिल में रह रही हैं। इस घटना ने एक बार फिर डायन प्रताड़ना जैसे सामाजिक कलंक की भयावहता को उजागर किया है। पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि प्रशासन संवेदनशीलता के साथ इस मामले को लेकर कठोर कदम उठाएगा।

इन्हें भी पढ़ें.