जमशेदपुर की महिलाओं में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जोश, सेना और प्रधानमंत्री के समर्थन में लगाए नारे
हाथों में सिंदूर की डिब्बी लेकर महिलाओं ने लगाए भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

जमशेदपुर : देश में चल रहे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जमशेदपुर की महिलाओं में गजब का उत्साह और देशभक्ति का जज़्बा देखने को मिल रहा है। शहर की कई महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर हाथों में सिंदूर की डिब्बी लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद, प्रधानमंत्री जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए। महिलाओं ने कहा कि वे आज देश की सेना और प्रधानमंत्री पर गर्व करती हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री ने सेना को खुली छूट देकर पाकिस्तान को सिंदूर की कीमत समझा दी है। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि आतंकवादियों ने हिंदुस्तान के लोगों को धर्म पूछ कर मारा था और महिलाओं को जिंदा छोड़ दिया था ताकि वे प्रधानमंत्री तक संदेश पहुंचा सकें। आज उन महिलाओं ने जवाब दिया है कि अब हम चुप नहीं बैठेंगे, ज़रूरत पड़ी तो सरहद पर भी लड़ेंगी। कुछ महिलाओं ने कहा कि जैसे रामायण और महाभारत महिला सम्मान के लिए लड़े गए थे वैसे ही यह ऑपरेशन सिंदूर भी देश की हर बहन और मां के सम्मान का प्रतीक है। महिलाओं ने एक सुर में कहा कि हम अपने प्रधानमंत्री के साथ हैं आप जिस तरह से देश के दुश्मनों को जवाब दे रहे हैं वह हर भारतीय महिला के मन को संतोष देता है। देशभक्ति और मातृत्व के संगम से उपजा यह आंदोलन न केवल भारत की बेटियों का आक्रोश है बल्कि आतंकवाद और पाकिस्तान को एक सीधा संदेश है कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा।