ताज़ा-ख़बर

सेवानिवृत पंचायत सचिव को दी गयी भावभीनी विदाई

रिपोर्ट: VBN News Desk119 दिन पहलेझारखण्ड

इस अवसर पर कुंवर राम मोची को माला पहना कर सम्मानित किया गया।

सेवानिवृत पंचायत सचिव को दी गयी भावभीनी विदाई

Gumla : प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में सोमवार को विदाई समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त पंचायत सचिव कुंवर राम मोची को भावभीनी विदाई दी गई।विदाई समारोह में उपस्थित पदाधिकारी व सहकर्मियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर एवं उपहार देकर विदाई दी ।

मौके पर बीडीओ श्री यादव बैठा ने कहा कि सरकारी कर्मियों काे जिस दिन सरकारी सेवा के लिए पदभार मिलता है उसी दिन सेवानिवृत्ति का दिन भी तय हो जाता है. कुंवर राम मोची एक कर्मठ, ईमानदार व्यक्तित्व के कर्मी रहे हैं. इनसे हमलोगों को काफी कुछ सीखने को मिला़ इस अवसर पर कुंवर राम मोची को माला पहना कर सम्मानित किया गया।

वही उपस्थित सभी प्रखंड एवं अंचल कर्मी ने पंचायत सचिव के कार्यों की सराहना की। कहा कि इनके रहते पंचायत का कार्य सुचारू ढंग से चला। पंचायत के ग्रामीण खुश थे। वही पंचायत सचिव कुंवर राम मोची ने सहयोग के लिए सभी को बधाई दिया। उन्होने कहा कि आप सभी के प्रेम की भावना को भुलाया नहीं जा सकता। यहां काम करने में कोई परेशानी नहीं हुई। जनता ने हमें काफी सम्मान दिया है।

मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री यादव बैठा, अंचल अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता, चैनपुर मुखिया शोभा देवी , बेंदोरा मुखिया सुशील दीपक मिंज, जनावल मुखिया प्रियंका असुर, जनप्रतिनिधि,सहित सभी प्रखंड एवं अंचल कर्मी मौजूद थे।

इन्हें भी पढ़ें.