ताज़ा-ख़बर

चैनपुर में चला अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर

रिपोर्ट: VBN News Desk3 दिन पहलेझारखण्ड

बता दें कि चैनपुर मुख्यालय के सभी स्थानों पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है

चैनपुर में चला अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर

Report By Shashi Ranjan

अतिक्रमण को लेकर चैनपुर एस डि पी ओ अमिता लकड़ा के नेतृत्व में चैनपुर के विभिन्न मार्गों पर अतिक्रमण किए गए सरकारी स्थानों को बुलडोजर चला कर मुक्त कराया गया।साथ ही चेतावनी दी गई कि अपनें दुकान या आवास के सामनें सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण गैर कानूनी है कार्य है।जो भी दुकानदार सड़क एवं सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करेगा उसपर कानूनी कार्रवाई कि जाएगी। वहीं अतिक्रमण मुक्त करानें का कार्य चैनपुर दुर्गा मंदिर से होते हुए हुए बस स्टैंड,बजार रोड,अलबर्ट एक्का चौक,सोहन चौक,एम एल ए रोड तक,किया गया।साथ ही सड़क किनारे रखे सामानों को भी हटाया गया। बता दें कि चैनपुर मुख्यालय के सभी स्थानों पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है जिससे यातायात को बहुत ही बाधा पहुंच रहा है साथ ही चौक चौराहों पर लगनें वाले दुकानदारों के द्वारा दुकान का सामना दुकान से सड़क तक सजा हुआ रहता है जिस वाहनों का आवागमन एवं पैदल चल रहे लोगों को भी चलनें में परेशानी होती है ।

इन्हें भी पढ़ें.