ताज़ा-ख़बर

नातापोल में एक ही परिवार के 7 लोगों ने खाया जहरीला भोजन

रिपोर्ट: VBN News Desk67 दिन पहलेझारखण्ड

सभी का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

नातापोल में एक ही परिवार के 7 लोगों ने खाया जहरीला भोजन

गुमला चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नातापोल गांव में एक ही परिवार के 7 लोगों ने जहरीला भोजन खा लिया। इसके बाद सभी की हालत खराब होने लगी। सभी उल्टी करने लगे और बच्चे बेहोश हो गए। तत्काल सभी को सदर अस्पताल गुमला लाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है। घायलों में दो महिलाएं और पांच बच्चे शामिल है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 9 बजे शांता खलखो रोटी बनाने के लिए आटा निकाल रही थी। तभी किचन के रैक में उसे मकई में लगे किट को मारने वाला कीटनाशक का बड़ा पैकेट दिखा। जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में मकई लिखा हुआ था और मकई का चित्र भी बना हुआ था। महिला ने सोचा कि यह मकई का आटा है। 17.jpg

यह सोचकर उसने उसको गेहूं के आटे के साथ मिला लिया और रोटी बना ली। इसके बाद घर में सभी को रोटी भी खिला दी। जहरीला रोटी खाने से 28 वर्षीय नीलिमा खलखो,16 वर्षीय अर्पण टोप्पो, 48 वर्षीय कांता टोप्पो, 7 वर्षीय एंथोनी खलखो,8 वर्षीय एंजेल टोप्पो, 11 वर्षीय अंकित खलखो और 8 वर्षीय एलिना खलखो की स्थिति खराब होने लगी। इस संबंध में शांता खलखो ने बताया मैं दार्जिलिंग में एक मिशनरी संस्था में सिस्टर हूं। क्रिसमस की छुट्टी पर नातापोल आई हूं। यहां मेरा परिवार रहता है। खाना बनाने के क्रम में गलती से आटा में कीटनाशक मिला दी। फिलहाल सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है और स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें.