13 को रथमेला मैदान में होगा होलिका दहन , लोग शामिल हो पुण्य के भागी बने:रंजित
होलिका दहन के कार्यकर्म में शामिल होकर पुण्य के भागी बने।

पाकुड़। सत्य सनातन संस्था के अध्यक्ष रंजित कुमार चौबे ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सत्य सनातन संस्था विगत छः वर्षों से होलिका दहन कार्यक्रम करते आ रही है, इसी निमित प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पाकुड़ नगर के रथ मेला मैदान में दिनांक - 13 मार्च को संध्या 04 बजे से होली मिलन समारोह मनाएगी। वही संध्या 06 बजे से होलिका दहन का कार्यक्रम भव्य रूप से वैदिक पूजा - पद्धति एवं मंत्रोच्चारण के साथ किया जायेगा। मौके पर गाना - बजाना भी होगा। रंजित चौबे ने ये भी कहा कि यह कार्यक्रम एक धार्मिक कार्यक्रम है, सनातन धर्म में होलिका दहन का एक अलग ही महत्व है, इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक सनातनियों को भाग लेना चाहिए और लाभान्वित होना चाहिए। होलिका दहन के कार्यकर्म में शामिल होकर पुण्य के भागी बने।