ताज़ा-ख़बर

समाज में सौहार्द, सामाजिक समरसता और जनसेवा की भावना को मजबूत करने में मारवाड़ी समाज का अनुकरणीय योगदान: राज्यपाल

रिपोर्ट: VBN News Desk22 घंटे पहलेझारखण्ड

मारवाड़ी भवन में भव्य रूप से प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय मारवाड़ महोत्सव

समाज में सौहार्द, सामाजिक समरसता और जनसेवा की भावना को मजबूत करने में मारवाड़ी समाज का अनुकरणीय योगदान: राज्यपाल

Ranchi: रांची स्थित मारवाड़ी भवन में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी सहायक समिति के संयुक्त तत्वावधान में 16 जनवरी से तीन दिवसीय मारवाड़ महोत्सव 2026 का शुभारंभ अत्यंत भव्य एवं गरिमामय वातावरण में हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के महामहिम राज्यपाल श्री संतोष गंगवार थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन कुमार गोयनका एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री केदारनाथ गुप्ता उपस्थित रहे। सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल श्री संतोष गंगवार ने मारवाड़ महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मारवाड़ी समाज का योगदान झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश में स्मरणीय, प्रेरणादायक एवं गौरवशाली रहा है। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज अपनी समृद्ध संस्कृति, सभ्यता, विविधता में एकता, परोपकार की भावना और कठोर परिश्रम के लिए जाना जाता है। व्यापार, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सेवा और आपदा के समय सहायता जैसे हर क्षेत्र में मारवाड़ी समाज ने अग्रणी भूमिका निभाई है। समाज में सौहार्द, सामाजिक समरसता और जनसेवा की भावना को मजबूत करने में मारवाड़ी समाज का योगदान अनुकरणीय है।

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन कुमार गोयनका ने अपने संबोधन में सम्मेलन द्वारा देशभर में किए जा रहे सामाजिक, शैक्षणिक एवं सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी सम्मेलन समाज को संगठित कर सेवा, संस्कार और संस्कृति के संरक्षण हेतु निरंतर प्रयासरत है। राष्ट्रीय महामंत्री श्री केदारनाथ गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन की भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, वरीय उपाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, पवन शर्मा ने भी संबोधित किया तथा मारवाड़ महोत्सव के मुख्य संयोजक अरुण भरतीया ने तीन दिवसीय महोत्सव की पूर्ण जानकारी दी, महोत्सव की उद्घाटन समारोह के दौरान महामहिम राज्यपाल को पुष्पगुच्छ, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी विशिष्ट अतिथियों का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने की। समारोह का सफल संचालन मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष पवन शर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री विनोद कुमार जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी समाज के प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय भागचंद पोद्दार को उनके उल्लेखनीय सामाजिक योगदान के लिए मरणोपरांत झारखंड समाज रत्न से अलंकृत किया गया। महामहिम राज्यपाल श्री संतोष गंगवार ने उनके परिजनों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उद्घाटन समारोह के उपरांत महामहिम राज्यपाल ने मारवाड़ महोत्सव परिसर का भ्रमण किया और विभिन्न लोककला, समृद्ध संस्कृति, प्रदर्शनों की सराहना की। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि इस अवसर पर- मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, पूर्व सांसद महेश पोद्दार एवं अजय मारू, संजय हलालका, राजकुमार केडिया, संजीव विजयवर्गीय, मनोज चौधरी, रमन वोडा, अशोक नारसरिया, कमल कुमार केडिया, मुकेश काबरा,कौशल राजगढ़िया अनिल अग्रवाल, पीयूष मोर, विकास मोदी, सज्जन पाड़िया, चंडी प्रसाद डालमिया,अरुण भरतीया, अनुज अग्रवाल, प्रमोद सारस्वत, विजय खोवाल, आनंद जालान, निर्मल बुधिया, संजय सर्राफ, राजेंद्र अग्रवाल, किशन पोद्दार, विनीता सिंघानिया, पवन बजाज, मुकेश मित्तल, कृष्ण अग्रवाल, अजय डीडवानिया, किशन अग्रवाल, सुनील पोद्दार, कमल शर्मा, अशोक चौधरी, ललित ओझा, संतोष अग्रवाल,अमर अग्रवाल, अशोक पुरोहित,अमरचंद बेगानी,अंजय सरावगी,अभिषेक झांझरिया, मोनिका अग्रवाल, कुणाल जालान,शशांक बजाज, डॉली केजरीवाल,शैलेश अग्रवाल सहित रांची नगर एवं झारखंड के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों गणमान्य नागरिक एवं मारवाड़ी समाज के लोग उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.