ताज़ा-ख़बर

खास महल लीज दर कम होने का वित्त मंत्री ने दिया संकेत : आनंद शंकर

रिपोर्ट: Shailendra Tiwary8 दिन पहलेझारखण्ड

रेजिडेंशियल लीज हो सकता है .5 प्रतिशत व कमर्शियल 2.5 प्रतिशत : चैंबर अध्यक्ष

खास महल लीज दर कम होने का वित्त मंत्री ने दिया संकेत : आनंद शंकर

मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर ने कहा कि सूबे के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के पहल से झारखंड के कई भागों के अलावा पलामू मुख्यालय मेदिनीनगर की मुख्य समस्या खास महल लीज नवीकरण के निदान पर सरकार स्तर से अंतिम रूप दी जा रही है । इसे जल्द कैबिनेट में रखा जाएगा।

यह संभवतः पिछले लीज से सरल होगा l चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि रेजिडेंशियल लीज नवीनीकरण के लिए 2 प्रतिशत दर से घटाकर मात्र .5 प्रतिशत करने का प्रावधान किया जा रहा है । यह कमर्शियल लीज 5 प्रतिशत से घटाकर 2.5 प्रतिशत किया जा सकता है। आनंद शंकर ने कहा कि जो लोग वर्षों से लीज नहीं करा पाए उन्हें नॉमिनल फाइन का प्रावधान कर लीज नवीनीकरण करने का प्रावधान किया जा सकता है। खास महाल लीज एक जटिल समस्या है। झारखंड बनने के उपरांत कई बार इसे सरल व सुलभ बनाने की कोशिश की गई है।

परंतु अब तक ठोस निदान नहीं निकल सका।‌ फलत: हजारों लीज नवीकरण के लिए पेंडिंग है। भूमि रहते लोग उस पर कोई कार्य नहीं कर पा रहे हैं। मंत्री राधा कृष्ण किशोर मेदिनीनगर के रहने वाले हैं। उन्हें लीज की समस्या अच्छी तरह मालूम है, जिसे वह अपने स्तर से बेहतर मैन्युअल लाने में लगे हैं ताकि इस नासूर का निदान हो सके l

आनंद शंकर ने कहा कि जब राधा कृष्ण किशोर मंत्री बने थे, उस वक्त चैंबर का प्रतिनिधिमंडल उनके मंत्री बनने पर बधाई देते हुए पलामू का नासूर लीज नवीनीकरण जिसे वह भली-भांति वे जानते थे। मंत्री बनने से पूर्व कई बार हम लोगों के साथ इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से भी मिले थे। उसे सरल व सुलह करने का अनुरोध किया था। इसे उन्होंने अपनी प्राथमिकता सूची में रख कर काम करने का आश्वस्त दिया था, जो अब संभव प्रतीत हो रहा है। इस कार्य को होने से चैंबर परिवार उनका नागरिक अभिनंदन करेगा l

इन्हें भी पढ़ें.