ताज़ा-ख़बर

पटाखे की दुकान में लगी आग, पांच की मौत, मृतकों में दुकानदार के साथ दो बच्चे भी

रिपोर्ट: VBN News Desk3 घंटे पहलेझारखण्ड

मेन बाजार के ग्रामीण बैंक के सामने कुश कुमार के किराना दुकान में रखे पटाखों में आग लग गई।

पटाखे की दुकान में लगी आग, पांच की मौत, मृतकों में दुकानदार के साथ दो बच्चे भी

गढवा। होली की खुशी आज पांच परिवार के लिए शोक में बदल गई। झारखंड और छत्तीसगढ के सीमा पर स्थित रंका प्रखंड का गोदरमाना बाजार आज होली को लेकर भीडभाड के बीच खुला ही था कि मेन बाजार के ग्रामीण बैंक के सामने कुश कुमार के किराना दुकान में रखे पटाखों में आग लग गई।

WhatsApp Video 2025-03-10 at 2.13.12 PM.mp4 जब तक कोई कुछ समझ पाता पटाखों की आवाज और धुंआ से लोग बेहाल हो गये। चीख पुकार के बीच दुकानदार कुश कुमार ( 48 वर्ष ) सहित दो बच्चे और दो अन्य लोग बीच में फंसे रह गये, दम घुटने और बुरी तरह झुलसने से उनकी मौत हो गई। आग और वीभत्स रूप पकडती उससे पहले रामानुजगंज के पुलिस प्रशासन के सहयोग से दमकल पहुंची और मुश्किल से आग पर पर काबू पाया। 3.jpg 4.jpg 2.jpg 1.jpg एसपी दीपक पाण्डेय, गढवा सदर एसडीओ संजय पाण्डेय, रंका एसडीएम रूद्र प्रताप, बीडीओ शुभम बेला टोपनो, सीओ शिवपूजन तिवारी, सहित जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर कैंप किये हैं।

पलामूं प्रमंडल में दीपावली की अपेक्षाकृत होली के एक दिन पहले होलिका दहन ( संवत ) की रात में आतिशबाजी जलाने की पुरानी परंपरा है। हर प्रखंड के गांव टोले तक लोग जमकर पटाखे जलाते है।

इन्हें भी पढ़ें.